महराजगंज जनपद के कोल्हूई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट अब केवल शोपीस बनकर रह गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह लाइट सिर्फ शुरुआती तीन-चार महीनों तक ही जली, इसके बाद तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़ी है। लाइट खराब होने से चौराहा अंधेरे में डूब जाता है जिससे चोरी जैसी घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। राज्य सरकार गांवों को नगर पंचायत की तर्ज पर विकसित करने के प्रयास में जुटी है, लेकिन अधिकारी इन योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों सौरभ सरकार, सोनू चौहान, अरबाज अली, शाकिर अली, मनोज पासवान और शमसुद्दीन अंसारी ने प्रशासन से जल्द से जल्द लाइट ठीक कराने की मांग की है।