Back
Afroz Khan
Maharajganj273162blurImage

Maharajganj - कोल्हूई थाना क्षेत्र में हाईमास्ट लाइट बनी शोपीस, अंधेरे में डूब रहा रुद्रपुर शिवनाथ चौराहा

Afroz KhanAfroz KhanMay 23, 2025 15:05:03
Kolhui, Uttar Pradesh:

महराजगंज जनपद के कोल्हूई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ चौराहे पर लगी हाईमास्ट लाइट अब केवल शोपीस बनकर रह गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह लाइट सिर्फ शुरुआती तीन-चार महीनों तक ही जली, इसके बाद तकनीकी खराबी के चलते बंद पड़ी है। लाइट खराब होने से चौराहा अंधेरे में डूब जाता है जिससे चोरी जैसी घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। राज्य सरकार गांवों को नगर पंचायत की तर्ज पर विकसित करने के प्रयास में जुटी है, लेकिन अधिकारी इन योजनाओं को सही तरीके से लागू करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों सौरभ सरकार, सोनू चौहान, अरबाज अली, शाकिर अली, मनोज पासवान और शमसुद्दीन अंसारी ने प्रशासन से जल्द से जल्द लाइट ठीक कराने की मांग की है।

0
Report
MaharajganjMaharajganjblurImage

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, कोल्हुई कस्बे में कई मोहल्ले की बिजली गुल

Afroz KhanAfroz KhanNov 21, 2024 12:50:34
Kolhui, Uttar Pradesh:

कोल्हुई कस्बे में तड़के सुबह अचानक कस्बे के बीचों बीच लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। मौके से गुजर रहे लोगों में दहशत मच गया। लोग इधर उधर जान बचा के भागने लगे । शॉर्ट सर्किट इतना तेज था कि देखने वालों के रोगंटे खड़े में हो गए। वहां से गुजर रहे लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने का वीडियो बना लिया. वीडियो में ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव भी हो रहा और ट्रांसफार्मर के तार में आग जलता हुआ नजर आ रहा है. 

1
Report