
Hajipur- सड़क दुघर्टना में एक युवक घायल
हाजीपुर जंदाहा मुख्य मार्ग के देसरी में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं इसकी सूचना मिलते ही परिवार के लोग हाजीपुर सदर अस्पताल में पहुंच गए हैं।
नयागांव चौक पर मोटरसाइकिल की ठोकर से एक बच्ची गंभीर रूप से हुई घायल
नयागांव चौक पर मोटरसाइकिल की ठोकर से एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। चिसके चलते उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि बच्ची सड़क पार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी।
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मथुरा बगान में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। युवक एक CSP संचालक था। उसकी जान जाने की खबर सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की सूचना महुआ पुलिस को सूचना दी गई है।
वैशाली के जंदाहा प्रखंड क्षेत्र में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग
वैशाली में जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के दुलौर गांव में बिजली के शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। जिसमें एक व्यक्ति सहित कई जानवर घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि लगभग 1 किलोमीटर तक आग पूरी तरह से फैल गया।
Hajipur News: बस की ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल
हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के जढुआ में बस की ठोकर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान सारण जिला निवासी अंकित आनंद के रूप में हुई है।