
Balrampur - शादी समारोह में शामिल होने जा रहे युवकों को दबंगों ने पीटा
थाना कोतवाली उतरौला क्षेत्र के डुमरियागंज मार्ग पर स्थित शाने अवध में उतरौला नगर के कुछ युवक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वहीं पास में स्थित ताज होटल आएं बरातियों से मामूली कहासुनी में जमकर मारपीट हुई , जिसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Gonda: रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक घायल
उतरौला तहसील क्षेत्र में उतरौला-गोंडा मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा खाई में पलट गई और चालक घायल हो गया। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Balrampur: सेखुईया गांव में एक ही काम को दिखाकर निकाला गया पैसा, ग्रामीणों का आरोप
बलरामपुर जनपद के उतरौला विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेखुईया कस्बा में एक ही काम को बार-बार दिखाकर धन निकासी का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए कहा कि सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है और इसकी जांच होनी चाहिए।
Balrampur - हिन्दू मुस्लिम एकता दंगल का हुआ आयोजन
बलरामपुर उतरौला तहसील क्षेत्र के महदेइया बजार में हिन्दू मुस्लिम एकता दंगल का शानदार आयोजन किया गया. जिसमें महिला सहित पुरुष पहलवानों ने भी भाग लिया।
Balrampur - सामूहिक विवाह में आए प्रधान का 20,000 हजार रुपए चोरों ने उड़ाया
उतरौला विकास खंड परिसर में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह सम्मेलन में वर - वधू को आशिर्वाद देने आए प्रधान की चोरों ने उड़ाए 20,000 हजार रुपए ।
Balrampur - मूलभूत सुविधाएं से वंचित है ग्रामवासी ,प्रधान विकास के नाम पर कर रहे भ्रष्टाचार
उतरौला (बलरामपुर) विकास खण्ड उतरौला अन्तर्गत ग्राम पंचायत मटियरिया कर्मा में विकास के नाम पर हो रही है जमकर लूट. पंचायत मटियरिया कर्मा में नाली खड़ंजा, शौचालय के न होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामवासी आजादी के बाद से मूल भूत सुविधाओं से वंचित है, ग्रामीण फूल मती,रीता देवी दुलारी मती, राम कुमार चौहान, सुभा वती, कुशमा वती, बन्दना देवी, महादेव गुप्ता, आदि लोगों ने कहा प्रधान और सचिव हमारे गांव वालों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे. प्रधान और सचिव कभी कभार आते है, हमारे गांव में जो उनके चहेते होते है. उनके यहां हाजिरी लगाकर चले जाते है।
बलरामपुर-दबंगों से परेशान पीड़ित परिवार मुख्यमंत्री सहित उच्च अधिकारियों से लगाईं न्याय की गुहार
Domariyaganj- ट्रेक्टर ट्रॉली के निचे दबकर 40 वर्षीय युवक की जान चली गई
उतरौला डुमरियागंज मार्ग पर हासिमपारा में 40 वर्षीय युवक की ट्रेक्टर ट्रॉली के निचे दबकर जान चली गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।
कुवैत भेजने के नाम पर पैसा ठगने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा
उतरौला पुलिस ने जालसाजी करके पैसा निकालने वाले गिरोह का खुलासा किया ,पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने दी जानकारी।
बलरामपुरः करीम मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. रहीम ने रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के चैंपियन टीम को दिया इनाम
उतरौला में रेड बाल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हल्लौर रिज़वी व देवरिया मैनहा के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हल्लौर की टीम ने निर्धारित 10 और में 7 विकेट नुकसान पर 118 रनों का लक्ष्य जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी. देवरिया मैनहा की टीम ने 10 ओवर में 113 रन ही बना सकी.
बलरामपुरः कोटेदार के चयन प्रक्रिया में ग्रामीणों ने लगाया धांधली का आरोप, उपजिलाधिकारी से की शिकायत
कोटेदार चयन प्रक्रिया में पंचायत सचिव और एडियो कोपरेटिव ग्रामीणों से सादा कागज पर दस्खतक कराकर फरार हो गए. पूर्व प्रधान ने सचिव एडियो कोपरेटिव व प्रधान पर पैसे लेकर चुनाव में धांधली करने का लगाया आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने एसडीएम उतरौला को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है और साथ ही जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की है.