
रायबरेली में चली आधे घंटे की ब्लैक आउट ड्रिल
रायबरेली में आधे घंटे की ब्लैक आउट ड्रिल चलाई गई. जिसमें आम लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान एडिशनल एसपी ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह ड्रिल चलाई गई है. जिसके पीछे का उद्देश्य किसी भी आपात स्थिती में खुद को सुरक्षित रखने के उपायों से आम लोगों को अवगत कराना है।
Raebareli- खीरा बेचने वाले युवक को बाइक सवार ने मारी जोरदार टक्कर
Raebareli - बूंदाबादी से फसलों को हुए नुकसान का जिला प्रशासन ने किया आकलन
Raebareli- हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा युवक, घंटो थमी रहीं लोगों की सासें
रायबरेली में एक दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यहां मानसिक रूप से अस्थिर युवक हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ा नज़र आ रहा है। बताया जा रहा है कि ग्रामीण इस युवक को नीचे उतरने की मिन्नतें करते रहे लेकिन वह नहीं उतरा। इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक शान्ति के साथ नीचे उतर गया। युवक के सकुशल नीचे उतरने पर लोगों ने राहत की सांस ली। मामला जगतपुर थाना इलाके के विजई सिंह के पुरवा का है। यहां खेतों से गुज़र रही 33 हज़ार वोल्ट की लाइन के लिए पिंजड़ानुमा खम्भे लगे हैं। इन्ही में से एक खम्बे पर भटपुरवा निवासी युवक अतुल को ग्रामीणों ने ऊपर चढ़ा देखा तो उनके हाथ पांव फूल गए।
Raebareli - ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान जारी
रायबरेली में ई-रिक्शा के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर बछरावाँ में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह के नेतृत्व में सुबह से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एआरटीओ ने बिना वैध कागज़त या लाइसेंस के दौड़ रहे लगभग एक दर्जन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम योगी के निर्देश पर पूरे प्रदेश समेत रायबरेली में यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि इस दौरान ऐसे ई रिक्शे चिन्हित किये जा रहे हैं जिनके वैध परिपत्र नहीं हैं। इस दौरान उन रिक्शा चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है जिनके पास वैध लाइसेंस नहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कुछ अवैध रिक्शे सीज़ किये गए हैं जबकि कुछ का चालान हुआ है।
Raebareli - पुलिस ने शहर के ई-रिक्शों की कलर कोडिंग की
रायबरेली में लखनऊ की घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने 32 सौ ई-रिक्शा चिन्हित कर उनकी कलर कोडिंग की है। कुल छह रूटों पर छह अलग अलग रंगों से इन्हें चिन्हित किया गया। एडिशनल एसपी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शहर में जाम और महिला सुरक्षा को लेकर शहर में संचालित पांच हज़ार रिक्शों में से 32 सौ ऐसे रिक्शे चिन्हित किये गए हैं जिनके प्रपत्र पूरे हैं। इन्हीं रिक्शों को शहर के रूटों पर अलग अलग रंग से विभेद करते हुए इनके चलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि इस कवायद से जहाँ जाम के झाम से निजात मिलेगी वहीं महिला सुरक्षा के लिए भी यह कारगर उपाय होगा।
Raebareli - डीएम और एसपी की अगुवाई में संपन्न हुआ लालगंज थाना का समाधान दिवस
Raebareli: अदालती आदेश का पालन कराने गई पुलिस टीम पर हमला
रायबरेली के सिविल लाइन चौराहे पर अदालती आदेश का पालन कराने गई कोतवाली पुलिस पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। मामला एक जमीनी विवाद से जुड़ा था जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत के आदेश का पालन कराने नायब तहसीलदार और पुलिस टीम पहुंची थी। पुलिस ने जब भीड़ को हटने के लिए कहा तो कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल मौके पर पहुंचे और किसी तरह हालात काबू में किए। इस दौरान कोतवाल की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें उनका हाथ एक उपद्रवी की गर्दन पर था। इसे गलत संदर्भ में फैलाया गया जिसका CO सदर ने खंडन किया है।
Raebareli - जिला अस्पताल में एम्बुलेंस माफिया, निजी अस्पतालों में मरीज़ों की कर रहे तस्करी
जिला अस्पताल में फिर सक्रिय हुए एम्बुलेंस माफिया, निजी एम्बुलेंस से मरीज़ों को प्राइवेट अस्पतालों में ढोया जा रहा है.अस्पताल प्रशासन किसी बड़ी घटना को दावत दे रहा है. एक साल पहले एम्बुलेंस माफियाओं के बीच फायरिंग भी हुई थी , उस दौरान सभी निजी एम्बुलेंस पर जिला अस्पताल के आसपास प्रतिबंध लगाया गया था. अब एक बार फिर एम्बुलेंस माफिया सक्रिय होते दिख रहे है।
Raebareli - पुलिस ने अवैध शराब के ठिकानों पर की ड्रोन से निगरानी
Raebareli: जिला अस्पताल में गड़बड़ियों पर नोडल अधिकारी ने जताई नाराजगी
रायबरेली दौरे पर पहुंचे नोडल अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान बाहर की दवा लिखने और बाहरी लोगों से इमरजेंसी में काम कराने को नैतिक भ्रष्टाचार बताया। उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता पर संतोष जताया, लेकिन अनियमितताओं पर जिलाधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक समिति बनाई जाए जिसमें प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हों ताकि अस्पताल की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी हो सके।
Raebareli: रायबरेली पुलिस लाइन में हुआ दंगा नियंत्रण अभ्यास
रायबरेली में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में दंगा नियंत्रण अभ्यास किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह और एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में हुए इस अभ्यास में पुलिसकर्मियों ने सादी वर्दी में प्रदर्शनकारी और दंगाइयों का रूप धरा, जबकि बुलेट गन, बॉडी प्रोटेक्टर, टियर गैस जैसे उपकरणों के साथ पुलिस बल ने अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने कहा कि फोर्स किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
Raebareli- भ्रष्टाचार पर चौबीस घंटे में दूसरी कार्रवाई, ग्राम पंचायत अधिकारी के बाद प्रधानाध्यापक निलंबित
Raebareli: प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट होगी सार्वजनिक, पारदर्शिता बढ़ाने का फैसला
रायबरेली में प्रधानमंत्री आवास योजना को पारदर्शी तरीके से लागू करने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सभी ब्लॉकों में आवेदकों की लिस्ट जारी करने का निर्देश दिया है। इससे आवेदन करने वालों को 31 मार्च की अंतिम तिथि से पहले अपनी स्थिति का अंदाजा लग सकेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक 36 हजार आवेदन आ चुके हैं। इस नई व्यवस्था से आवेदकों को भटकना नहीं पड़ेगा, क्योंकि उनकी लिस्ट संबंधित ब्लॉक में लगा दी जाएगी, जिससे वे अपनी स्थिति आसानी से देख सकेंगे।
Raebareli - खड़ी कार देखते ही देखते आग के गोले में हुई तब्दील
रायबरेली में सदर तहसील परिसर के भीतर खड़ी कार देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई. कार में आग लगने से पूरे तहसील परिसर में अफरा - तफरी मच गई. इसी बीच किसी ने दमकल को फ़ोन कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार टीन के डब्बे में तब्दील हो चुकी थी।
Raebareli - शराब के पैसे न देने पर दबंग ने चाउमीन विक्रेता पर उड़ेला खौलता तेल
रायबरेली में शराब के लिए पैसे न देने पर दबंग ने चाचा - भतीजे पर उड़ेला खोलता तेल. खौलता तेल गिरने से चाचा भतीजे झुलसे. ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी ऊँचाहार में कराया भर्ती. डॉक्टरों ने घायलों का किया प्राथमिक उपचार, एक की हालत नाजुक होने पर ज़िला अस्पताल रेफर, घटना की जानकारी होने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा गांव की घटना।
Raebareli - दबंग महिलाओं ने देखते ही देखते ध्वस्त कर दी नवनिर्मित घर की दीवार
रायबरेली में दबंगों के हैसले बुलंद हैं, यहां दबंगई का ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर जंगलराज का एहसास हो रहा है. वायरल वीडियो में चंद महिलाएं बेखौफ़ होकर एक नव निर्मित दीवार को गिराती नज़र आ रही हैं. मामला डीह थाना इलाके के परशदेपुर चौकी का है, यहां साकेतनगर मोहल्ले के रहने वाले इसहाक का अपने पड़ोसी से आबादी की ज़मीन का विवाद था. कोर्ट से फैसला आने के बाद लेखपाल की पैमाइश के बाद इसहाक ने एक हिस्से में दीवार ख़डी कर उसमें लोहे का दरवाज़ा लगा लिया था. महिलाओं ने इसी दीवार को बलपूर्वक गिरा दिया. एसओ डीह शिवाकांन्त पांडेय का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लेकर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Raebareli - पानी लगाने के दौरान पाइप पर बाइक चढ़ाने का विरोध करने पर किसान की पीट-पीट कर हत्या
रायबरेली में खेत की सिंचाई के दौरान पॉलीथीन पाइप पर बाइक चढ़ाने का विरोध करने पर किसान की पीट पीट कर हत्या कर दी गई है। दो अन्य साथी किसान पिटाई के दौरान गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए है। मामला लालगंज थाना इलाके के पूरे अजबी गांव का है। यहाँ के रहने वाले किसान सर्वेश पाल अपने खेत में पानी लगा रहे थे। पानी सड़क की दूसरी तरफ से पॉलीथीन पाइप के ज़रिये आ रहा था। उसी दौरान गांव के ही कुछ दबंग उधर से निकले और पॉलीथीन पाइप पर बाइक चढ़ा दी। सर्वेश पाल ने बाइक चढ़ाने का विरोध किया तो दबंगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया।
Raebareli- दबंग ने पूर्व कोटेदार के सिर पर मारी कुर्सी, सीसीटीवी में दबंगई हुई कैद
Raebareli: ओवरलोड गाड़ियों के खिलाफ परिवहन विभाग की कार्रवाई
रायबरेली में डग्गामार और ओवरलोड यात्री गाड़ियों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्त अभियान चलाया। शहर के सिविल लाइन, लालगंज और हरचंदपुर में यह अभियान चलाया गया, जिसमें एक दर्जन से अधिक अवैध वाहन सीज किए गए। अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई का संदेश देते हुए कहा कि यात्री सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Raebareli - एक दिन पहले गायब युवक का शव, नदी से हुआ बरामद
रायबरेली में एक दिन पहले गायब हुए युवक का शव लोन नदी से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, एक दिन पहले लालगंज कोतवाली इलाके में दिरगज का पुरवा निवासी युवक बबलू घर से गायब हो गया था. परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी थी. पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश में जुटी थी. तभी पास में ही लोन नदी में उसका शव बहता नज़र आया. वहीं के रहने वाले दीपक नाम के व्यक्ति ने पुलिस को नदी में शव पड़ा होने की सूचना दी. दीपक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नदी को शव से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. सीओ लालगंज का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Raebareli - सिरफिरे युवक ने जलाई पुलिस की बाइक
रायबरेली में बीते मंगलवार को झगड़े की सूचना पर पहुंचे पुलिस वाले पर सिरफिरे युवक ने किया हमला, युवक ने हाथ में हसला लेकर पुलिस की बाइक को आग से जलाकर खाक कर दी. पुलिस वाले बच गए , ये सिरफिरा युवक इसके बाद पुलिस की तरफ हसला लेकर बड़ा जिसके बाद पुलिस ने हाथ में फोन लेकर सारी घटना को फ़ोन में रिकॉर्ड किया, सारी घटना के बाद पुलिस युवक को गिरफ्तार करने में सफल रही, ये पूरा मामला मिल एरिया थाना इलाके के उमरा गांव का है।
रायबरेली में हिट एन्ड रन का भयानक वीडियो आया सामने
रायबरेली में हिट एन्ड रन का वायरल वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फूलों से सजी सम्भवता बारात की कार ने किनारे चल रहे दो बाइक सवारों को हिट किया और बिना रुके फरार हो गया. मामला दरअसल ऊंचाहार के मुख्य कस्बे का है, यहाँ कंदरावा के रहने वाले सूर्या और गुरशरण नाम के दो युवक बाइक से काफी किनारे नियंत्रित गति में जा रहे थे, तभी एक फूलों से सजी कार उन्हें हिट करती हुई निकल जाती है. घटना में सूर्या की हालत ठीक है जबकि गुरशरण को गंभीर रुप से घायल बताया जा रहा है।
रायबरेली में तीन सड़क हादसे, दर्जनभर लोग घायल
रायबरेली में अलग-अलग सड़क हादसों में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर है। पहला हादसा बछरावां थाना क्षेत्र के कुंदनगंज में हुआ, जहां प्रयागराज-लखनऊ मार्ग पर बोलेरो और पिकअप में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हुए। दूसरा हादसा महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हुआ, जहां बारातियों से भरी मारुति वैन को डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरा हादसा ऊंचाहार थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर हुआ, जहां एक अनियंत्रित कार ने जूस पी रहे दो युवकों को टक्कर मार दी और फिर आगे एक अन्य युवक को रौंद दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
रायबरेली में 9 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन, एसपी ने की सराहना
रायबरेली के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित 9 दिवसीय पुस्तक मेले का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास के संयोजक गौरव अवस्थी ने अपनी पुस्तक "श्रुति-स्मृति-स्मरण उत्तरोत्तर 2022" एसपी को भेंट की। उद्घाटन के बाद एसपी ने मेले का अवलोकन किया और इसे जिले में साहित्य प्रेम को बढ़ावा देने का अच्छा प्रयास बताया।
Raebareli - अनियंत्रित फॉरच्यूनर ने बोलेरो को मारी टक्कर
रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर फॉरच्यूनर और बोलेरो के बीच टक्कर हुई, टक्कर में बोलेरो सवार चार लोग गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया हैं, मामला ऊंचाहार थाना इलाके के चड़रई चौराहे का हैं। यहाँ लखनऊ से प्रयागराज की ओर जा रही फॉर्च्यूनर ने सड़क पार कर रही बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में बोलेरो सवार चार लोग बुरी तरह ज़ख़्मी घायल हो गए. घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजवाया गया हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई हैं।