
Moradabad - महिला ने पति के साथ एसएसपी को दी शिकायत, पड़ोसी ने किया हमला
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के पीतल नगरी कच्ची बस्ती निवासी महिला रुक्मणी ने अपने पति वेद प्रकाश के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ एक शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में महिला रुक्मणी निवासी पीतल नगरी का आरोप है कि महिला और उसके पति वेद प्रकाश ने एक साल पूर्व पड़ोस में रहने वाले गोपाल को एक महीने के वायदे पर तीस हजार रुपये उधार दिए थे। उधर के पैसे मांगने पर गोपाल ने महिला उसके पति के साथ जमकर मारपीट की जिसमें महिला और उसका पति घायल हो गया।
Moradabad - हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना छजलैट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुचावली में मारपीट से एक युवक की मृत्यु होने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है. इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर ने दी जानकारी।
Moradabad - पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर करणी सेना का जिला कलेक्ट्रट पर प्रदर्शन, फूंका पुतला
पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर मुरादाबाद के जिला कलेक्ट्रट पर करणी सेना ने ममता सरकार की अर्थी निकालकर जिला कलेक्ट्रट पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और अर्थी को आग के हवाले कर दिया. ये प्रदर्शन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करनी सेना मुरादाबाद में ठाकुर योगेन्द्र सिह राणा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनिया के विरोध की आड़ में किए जा रहे हिन्दुओं के नरसंहार एवं दंगों को रोकने में विफल ममता सरकार का एवं ममता बनर्जी का पुतला दहन किया एवं महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार व प्रधानमंत्री भारत सरकार से ममता सरकार को बरखास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की भांग की।
Moradabad - यातायात नियमों के लिए लोगों को किया गया जागरूक दिलाई गई शपथ
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन में चलाये जा रहे "मिशन सड़क सुरक्षा" अभियान के तहत दुर्घटना से सुरक्षा के संबंध में सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी बिलारी के द्वारा थाना परिसर में व्यक्तियों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया व यातायात के नियमों निर्देशों के पालन करने के लिए शपथ दिलाई गई तथा सड़क सुरक्षा प्रचार-प्रसार हेतु सभी से अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु अपील की गई।