Jan 17, 2025, 09:08 AM IST

उन्नाव का ये गांव है बेहद खास, मां कल्याणी देवी की बनी रहती है कृपा

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश में तमाम प्रकार के धार्मिक स्थल हैं और लोगों का उनपर विश्वास है. जिसमें कुछ की कहानियां भी समाज में बहुत प्रचलित हैं.

यूपी का उन्नाव जिला अपने ऐतिहासिक, साहत्यिक और धार्मिकता के लिए जाना जाता है.

आज हम आपको बताएंगे उन्नाव के इस गांव के बारे में, जहां कल्याणी देवी के नाम पर पूरे मोहल्ले का नाम रख दिया गया है. 

इसके पीछे का इतिहास लोग ये बताते हैं कि एक गाय रोजाना उस जगह पर आती थी और अपने दूध को वहां गिरा देती थी.

इससे स्थानीय लोग बहुत आश्चर्य हुए, फिर वहां कुछ चरवाहों ने उस जगह पर खुदाई की तो वहां एक देवी की प्रतिमा मिली.

खुदाई में मिली इस प्रतिमा को स्थापित कर लोगों ने पूजा-पाठ शुरू कर दिया. जिससे लोगों की सारी समस्याएं दूर होने लगी.

जो भी यहां अपनी मनोकामनाएं लेकर आते और सच्चे मन से उसे मांगते हैं, तो उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं.

अब इस मंदिर को भव्य स्वरूप दे दिया गया है, जो कल्याणी देवी मंदिर के नाम से प्रसिद्ध है. 

देवी की महिमा को देखते हुए मंदिर के समीप स्थित मोहल्ले का नाम लोगों ने कल्याणी देवी मोहल्ला कर दिया है.