Jan 13, 2025, 09:44 AM IST

जानें पाताल से निकले इस शिव मंदिर का चमत्कारिक रहस्य, जहां लगता है भक्तों का तांता

Kamesh Dwivedi

भारत देश में ऐसी कई ऐतिहासिक और धार्मिक जगहें हैं, जिनकी कहानियां बहुत रोचक है.

आज हम जानेंगे यूपी के कानपुर देहात जिले के बारे में, जहां का रोचक रहस्य लोगों को आकर्षित करता है.

कानपुर के यशोदा नगर के गंगापुर स्थित पातालेश्वर मंदिर महादेव को समर्पित है, जो लोगों की भक्ति का केन्द्र है.

सावन के  समय यहां भक्तों की बहुत भीड़ होती है, दूर-दराज से भी भक्त महादेव का जलाभिषेक करने आते हैं.

कहा जाता है कि इस मंदिर के दर्शन से भक्तों की मनोकामनाएं जरूर पूर्ण होती है.

बताया जाता है पातालेश्वर मंदिर का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है, इस शिवलिंग पर नजर सबसे पहले एक घास काटने वाले की पड़ी थी. 

फिर उस घास काटने वाले के सपने में महादेव ने आकर उससे शिवलिंग को स्थापित करने को कहा, जिससे सभी गांव वालों ने मिलकर शिव मंदिर का निर्माण करवाया.

इस मंदिर का नाम रखा गया पातालेश्वर महादेव मंदिर, जो स्थानीय भक्तों के लिए आस्था का केन्द्र है.

महाशिवरात्रि में महादेव का श्रंगार किया जाता है, जिसके अलौकिक स्वरूप को देखने के लिए बाहर राज्यों से भी भक्त आते हैं.