ये जगह महान कवि शिव मंगल सिंह ‘सुमन’ की रही है जन्मस्थली !
Arti
हिन्दी साहित्य की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश का उन्नाव जिला इस मामले में हिन्दी के विकास का गढ रहा है.
उन्नाव शहर गंगा और सई नदी के बीच स्थित में स्थित है.जो प्राचीन काल से ही अपने धार्मिक, सांस्कृतिक विरासतों के साथ-साथ साहित्य की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा है.
बता दें कि उन्नाव वह धरती है, जो हिन्दी साहित्य के महान कवि शिव मंगल सिंह ‘सुमन’ की जन्मस्थली रही है.
सुमन’ जी का जन्म उन्नाव के झगरपुर में 1915 में हुआ था.
झगरपुर में हर वर्ष इनकी पुण्यतिथि पर मेले का आयोजन किया जाका है. इनके पिता ठाकुर बक्स सिंह थे
बता दें कि इनकी कई पीढ़ियां स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
उनकी प्रथम कविता संग्रह हिल्लोल है जो 1939 में प्रकाशित हुई थी, इसके अलावा जीवन के गान, युग का मोल, विश्वास बढ़ता गया आदि है.
इन्हें साहित्य के क्षेत्र में कई सम्मानों के सम्मानित किया गया जैसे कि पद्यश्री, पद्यभूष, भारत भारती पुरस्कार, शिखर सम्मान आदि.