Jan 21, 2025, 06:52 AM IST
प्रयागराज जा रहे हैं तो इन धार्मिक स्थलों को जरूर विजिट करें!
Arti
प्रयागराज यूपी का एक प्रमुख जिला है, जो वर्षों पुरानी अपनी समृद्ध संस्कृति के साथ धार्मिक विरासत का अनूठा संगंम रहा है.
यहां पर कई ऐसे मंदिर या धाम हैं, जहां पर आप फैमिली के साथ जाकर भगवान के दर्शन और शांत और खूबसूरत जगह पर इन्जॉय कर सकते हैं.
शीतला मंदिर यह प्रयागराज के 61 किमी उत्तर पश्चिम में स्थित है. यो मंदिर देवी शीतला को समर्पित है.इसके पास में एक तालाब और किले का खंडहर मौजूद है.
कल्याणी देवी यह मंदिर 20वीं सदी में निर्मित यमुना तट के पास में मौजूद है. यहं पर देवी और भगावान शिव शंकर की मूर्तियां हैं.
हाटकेश्वर नाथ मंदिर यह प्रयागराज शहर के शून्य सड़क पर स्थित है. यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है.
वेणीमाधव मंदिर यह मंदिर संगम के पास दारागंज इलाके में स्थित है.यहां पर राधा-कृष्ण की आकर्षक मूर्तियां है, जो श्रद्धालुओ को दूर से ही आकर्षित करती हैं.
बाड़ी काली ये मंदिर देवी काली को समर्पित है, जो मुट्ठीगंज इलाके में स्थित है. यहां पर कई अन्य देवी देवताओं की भी मूर्तियां मौजूद हैं.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इन मंदिरों दर्शन करने जरूर जाएं. यहां दर्शन करने से आपको मानसिक शांति और सुकून की अनुभूति होगी.
Next:
क्या है प्रयागराज के वर्षों पुराने मनकामेश्वर मंदिर का इतिहास!
Click for More..