Apr 14, 2025, 10:58 AM IST

उन्नाव से 2 घंटे दूर है यह ऐतिहासिक शहर, दुनिया भर के सैलानियों का लगता है तांता!

Inter 107

उत्तर प्रदेश में कई ऐतिहासिक शहर हैं. जहां हर साल पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है.

ऐसा ही एक शहर पर्यटकों की पहली पसंद में उन्नाव से 2 घंटे की दूरी पर स्थित लखनऊ है.

यहां आने के लिए आप अपनी निजी कार के साथ-साथ बस और टैक्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

लखनऊ में आपका स्वागत तुर्की शैली में बना रूमी दरवाजा करेगा. जोकि लखनऊ की एक पहचान है.

इसके साथ ही यहां आने पर आप भारत का सबसे ऊंचा घंटाघर देख सकते हैं.

प्रकृति के बीच समय बिताने के लिए आप गोमती नदी के किनारे पर बने गोमती रिवरफ्रंट पर जा सकते हैं.

वहीं वन्य जीव-जन्तुओं में रूचि रखने वाले यहां आने पर लखनऊ प्राणी उद्यान भी देखने के लिए जा सकते हैं.

इन सभी के साथ आप लखनऊ में बड़ा और छोटा इमामबाड़ा देखने भी जा सकते हैं.