Apr 14, 2025, 09:07 AM IST

गोरखपुर की यह जगह बच्चों के बीच है काफी फेमस, आपको भी रोमांच से भर देगी

Inter 107

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रोमांचित करने वाली एक बेहद ही शानदार जगह है.

यह जगह गोरखपुर चिड़ियाघर है. जिसका नाम शहीद अशफाक उल्लाह खान प्राणि उद्यान है.

इसका नाम भारत के स्वतंत्रता सेनानी अशफाकउल्ला खान के नाम पर रखा गया है.

121 एकड़ में बने हुआ यह चिड़ियाघर कानपुर चिड़ियाघर के बाद राज्य का दूसरा सबसे बड़ा चिड़ियाघर है.

यह चिड़ियाघर गोरखपुर रेलवे और बस स्टेशन से लगभग 8 किलोमीटर दूर है.

यहां पर आपको शेर, बाघ, भालू के साथ-साथ 58 से अधिक प्रजातियों के 387 जंगली जानवरों को रखने की व्यवस्था है.

वर्तमान में आप यहां आने के बाद 226 से अधिक जानवर देख सकते हैं.

यहां पहुंचने के लिए आप सड़क मार्ग के साथ-साथ रेल और हवाई मार्ग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.