Jan 6, 2025, 11:42 AM IST

जरी-जरदोजी की पारंपरिक शिल्पकारी के लिए जाना जाता है यूपी का ये जिला

Kamesh Dwivedi

हर जगह को किसी न किसी वजह से पहचाना जाता है. जैसे मुंबई को फिल्मों के लिए जाना जाता है. 

और दिल्ली को कम पैसों में खाने और कपड़ों के लिए जाना जाता है.

आज जानेंगे यूपी के एक जिले के बारे में जो अपने जरी-जरदोजी के शिल्पकारी के लिए मशहूर है.

जिले का नाम है उन्नाव, जिसे जरी जरदोजी के कलाकारी के लिए जाना जाता है. यह यहां का एक पारंपरिक और प्रसिद्ध शिल्प है.

जरदोजी दो फारसी शब्दों से मिलकर बना है. जर का मतलब है सोना और दोजी का मतलब काम. जिसका अर्थ है धातु की डिजाइन का एक प्रकार.

इसके काम में सोने और चांदी के धागे का उपयोग इस्तेमाल करके डिजाइन बनाई जाती है, जिसमें मोती और पत्थर का भी सहयोग लिया जाता है.

इसे सुनहरे तारों के उपयोग से तैयार किया जाता है. 

इससे जो भी शिल्पकार जुड़े हैं. उनके लिए यही एक जीविका का साधन है.

इसलिए इसके व्यवसाय को और बढ़ावा देने के लिए लोगों को ज्यादा संख्या में ट्रेन करना होगा, और इस कला को दूर दूर तक पहुंचाना होगा. जिससे ये व्यवसाय तेजी से बढ़ेगा.