Jan 2, 2025, 01:06 PM IST

भीतरी मन की शांति के लिए लिस्ट में शामिल कर लें यूपी की ये जगहें

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश में तमाम जगहें ऐसी हैं, जहां जाने से आपके मन को शांति मिलेगी और भागदौड़ भरी जिंदगी को आराम.

यूपी का जिला महाराजगंज ही वो जगह है, जहां इन स्थलों पर जाने से आपके मन को शांति को मिलेगी.

रामग्राम महाभारत काल के बाद इस क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन आया. यह महात्मा बुद्ध से संबंधित स्थान है. बुद्ध के महापरिनिर्वाण से संबंधित है ये मंदिर.

इटहिया शिव मंदिर यह एक प्राचीन शिव मंदिर है. यहां पर स्थानीय लोग सोमवार को एकत्रित रहते हैं.

महाराजगंज से 39 किलोमीटर की दूरी पर ये जगह इटहिया इलाके में स्थित है

अदरौना (लेहड़ा) देवी का मंदिर इस मंदिर का इतिहास महाभारत से जुड़ा हुआ है. कहा जाता है कि पांडव यहां कुछ समय के लिए रूके थे. 

जब पांडव यहां रुके थे तभी अर्जुन ने मां लेहड़ा देवी मंदिर की स्थापना की.