Jan 22, 2025, 03:03 AM IST
महाकवि निराला की भूमि कहा जाता है यूपी के ये जिला
Arti
उन्नाव उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जिला है, जहां न सिर्फ धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल हैं बल्कि इसका हिन्दी साहित्य से भी गहरा संबंध रहा है.
उन्नाव जिला ने सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जैसे हिन्दी के बड़े साहित्यकार को जन्म दिया है,
निराला जी की कई ऐसी कविताएं है जिसमें उन्नाव की धरती की खशबू आती है. जैसे कि उनकी कविताओं में गंगा नदी और उन्नाव गांव को खूबसूरती से दर्शाया गया है.
उन्नाव में जन्में “निराला” को निराला बनाने के पीछे इनकी कविताओं का योगदान रहा है.
इन्होने अपने समय में ज्ञान और लेखन के माध्यम से हिन्दी जगत को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाया था, जिसकी वजह से इन्हे आधुनिक हिन्दी का पितामह कहा जाता है.
इनकी प्रमुख रचनाएं राम की शक्ति पूजा, असाध्यवीणा, कुकुरमुत्ता, मै अकेला, बादल राग आदि है.
इनकी रचनाओं में दर्शनिकता और भावनाओं का अनोखा संगम रहा है. जिसकी वजह से इनकी कविताएं लोगों के दिलों को छूनें मे कामयाब रही है.
Next:
ये जगह महान कवि शिव मंगल सिंह ‘सुमन’ की रही है जन्मस्थली !
Click for More..