Feb 5, 2025, 02:21 PM IST

यूपी का ये पक्षी विहार किसी स्वर्ग से नहीं हैं कम,पक्षियों के शौकीन जाना न भूलें !

Arti

नवाबगंज पक्षी अभ्यारण्य उत्तर प्रदेश का एक मनमोहक पक्षी विहार  है, जिसे हजारों पक्षियों का घर माना जाता है.

यह कानपुर से 50 किमी. की दूरी पर उन्नाव जिले में स्थित है. यहां पर जाने के लिए आप बस या ट्रेन  की मदद से आसानी से पहुंच सकते हैं.

2015 में इस पक्षी विहार का नाम बदलकर शहीद चन्द्रशेखर आजाद कर दिया गया. जो लखनऊ- कानपुर मार्ग पर स्थित है.

पक्षी विहार में 250 से अधिक पक्षी आकर रहते हैं, जो सर्दियों के समय में चीन, साइबेरिया, तिब्बत से ये पक्षी हिमालय की ओर चले जाते हैं. 

ये पक्षी विहार में आप चित्तीदार हिरन भी देख सकते हैं, जिनके रहने का एक अलग स्थान भी है.

यहां पर छोटे-छोटे जीव-जन्तुओं से साथ जहरीले सांप जैसे कोबरा आदि पाए जाते हैं

पर्यटकों के लिए यहां घूमने-फिरने के स्थान हैं, जिसमें बच्चों के खेलने के लिए एक खूबसूरत पार्क भी मौजूद है.

अगर आप भी पक्षियों को देखने का शौक रखते हैं तो नवाबगंज पक्षी विहार को देखने उन्नाव जरूर जाएं. जहां पर आपको  कई तरह के पशु-पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा.