गोंडा की ये जगहें कराएंगी आपको स्वर्ग की सैर, विजिट करना न भूलें !
Arti
गोंडा उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत शहर है जो घाघरा नदी के तट पर स्थित है.
यहां पर कई ऐसे धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक की सुन्दरता से भरपूर स्थल मौजूद है, जो पर्यटकों के घूमने के लिए महत्वपूर्ण केन्द्र बने हुए हैं
अगर आप भी छुट्टियों में गोवा, मनाली जैसे जगहों पर घूमने की सोच रहें हैं,तो यूपी में कुछ ऐसी जगहें हैं जो आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
गांधी पार्क यह गोंडा जिले में स्थित एक खूबसूरत पार्क है. इस पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं. और पार्क के बीच में गांधी जी की एक प्रतिमा लगी है.
अरगा पक्षी विहार गोंडा में स्थित अरगा पक्षी विहार प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है. यहां आप दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं.
टिकरी रिजर्व फॉरेस्ट यह हरियाली से भरपूर घूमने के लिए एक अच्छी जगह है, यहां पर तरह-तरह के सुन्दर पेड़-पौधे पाए जाते है.
जयप्रभा ग्राम यह प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर खूबसूरत जगह है. यहां पर आप फैमिली के साथ शांत और मनमोहक प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं.
बराही देवी मंदिर यह गोंडा के उमरी बेगमगंज गांव में स्थित है. मां बराही देवी का यह मंदिर, 51 शक्तिपीठों में से एक है. मान्यता है कि इसी जगह पर माता सती के दांत गिरे थे.
अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो गोंडा की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.