Mar 7, 2025, 10:21 AM IST
उन्नाव की ये आकर्षक जगह फैमिली के संग घूमने के लिए है बेहतरीन !
Arti
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और किसी खूबसूरत जगह की तलाश में हैं तो यूपी के जगह घूमने के लिए बेहतरीन हो सकती है.
आइए जानते हैं इस आकर्षक जगह के बारे में -
ये खूबसूरत जगह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित एक मनमोहक पार्क है
यह आकर्षक पार्क शहर के शुक्लागंज में स्थित है, जिसे सरैयां वाटिका के नाम के जाना जाता है.
हरियाली से भरे इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूले, लाइटें और बैठने के लिए बेंच की व्यवस्था की गई है.
इस शांत और आकर्षक जगह पर आप फैमिली के साथ पिकनिक मनाने का भी प्लान कर सकते हैं.
यहां पर जाने के लिए आप सड़क मार्ग से आसानी से बस या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.
अगर आप भी उन्नाव जा रहे हैं तो सरैयां वाटिका घूमना न भूलें, यह यहां की प्रमुख आकर्षक जगहों में से एक है.
Next:
यूपी में मौजूद हैं ये खूबसूरत जगह किसी टूरिस्ट प्लेस से नहीं हैं कम !
Click for More..