Mar 7, 2025, 09:19 AM IST
यूपी में मौजूद हैं ये खूबसूरत जगह किसी टूरिस्ट प्लेस से नहीं हैं कम !
Arti
अगर आप भी इस वीकेंड कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो यूपी में कई ऐसी आकर्षक जगहें मौजूद हैं.
जहां पर आप फैमिली और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
उन्हीं अकार्षक जगहों में प्रयागराज से महज ढाई घंटे की दूरी पर मिर्जापुर पर स्थित है.
यहां पर चुनार का किला एक आकर्षक पर्यटन स्थल मौजूद है, जहां पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.
यहां जाने के लिए आप प्रयागराज शहर से आसानी से बस या निजी साधन से पहुंच सकते हैं.
चुरार का यह प्रसिद्ध किला कैमूर की पहाड़ियों पर गंगा नदी से दक्षिणी छोर पर 35 किमी. की दूरी पर बना है.
जो यहां का एक ऐतिहासिक किला है, जिसकी नक्काशी काफी आकर्षक तरीके से हुई है.
मान्यता है कि इस प्रसिद्ध जगह से भगवान विष्णु के वामन अवतार का संबंध और दूरदर्शन के प्रसिद्ध धारावाहिक जैसे चन्द्रकांता की शूटिंग भी हो चुकी है.
Next:
उन्नाव से महज कुछ ही दूरी पर हैं ये आकर्षक जगहें, वीकेंड पर घूमना न भूलें !
Click for More..