Jan 7, 2025, 04:54 PM IST

"चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है..." पढ़िए हसरत मोहानी के खूबसूरत शेर

Kamesh Dwivedi

उन्नाव की धरती पर जन्में हसरत मोहानी अपने गजलों और शायरियों के लिए जाने जाते हैं.

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है. ये शेर हसरत मोहानी का है, जिसे निकाह फिल्म में संगीत के रूप में प्रयोग किया गया है. 

ये संगीत उस समय के लोगों के जुबान पर बना रहता था.

आइए आज पढ़ते है हसरत मोहानी के खूबसूरत शेर...

आप को आता रहा मेरे सताने का खयाल, सुलह से अच्छी रही मुझ को लड़ाई आप की

ऐसे बिगड़े कि फिर जफा भी न की, दुश्मनी का भी हक अदा न हुआ

चुपके चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है, हम को अब तक आशिकी का वो जमाना याद है

आईने में वो देख रहे थे बहार-ए-हुस्न, आया मेरा खयाल तो शर्मा के रह गए