Jan 3, 2025, 05:19 PM IST

आचार्य रामचंद्र शुक्ल की जन्म स्थली कहा जाता है यूपी का ये जिला

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य को ऐतिहासिकता और धार्मिकता के लिए जाना जाता है.

यूपी का जिला उन्नाव जिसे कलम की धरती नाम से भी जाना जाता है, जहां कई साहित्यकारों का जन्म हुआ है.

वहां के सभी साहित्यकारों ने हिन्दी भाषा की बहुत सेवा की है, जिससे उन्नाव जिले का नाम रोशन हुआ है.

आचार्य रामचंद्र शुक्ल हिंदी के महान आलोचक, इतिहासकार और साहित्य चिंतक में शुमार है.

इनका जन्म यूपी के बस्ती जिले के अगोना गांव में सन् 1884 में हुआ था. 

रामचंद्र शुक्ल के माता का नाम विभाषी था और पिता का नाम चंद्रबली शुक्ल जो मिर्जापुर में कानूनगो पद पर कार्यकरत थे.

बस्ती जिले में आचार्य रामचंद्र शुक्ल की मूर्ति स्थापित की गई है, जो लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है.

यहां पर बस्ती टाउन में रामचंद्र शुक्ल की लाइब्रेरी दान की पुस्तकों से तैयार की गई है, जो लोगों को ज्ञान के भंडार से भरने का काम करेगा.