Jan 3, 2025, 05:07 PM IST
जानें भगवतीचरण वर्मा की पांच किताबें, जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए
Kamesh Dwivedi
भगवतीचरण वर्मा साहित्य की दुनिया के महारथी माने जाते हैं.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के शफीपुर इलाके में जन्में भगवतीचरण वर्मा ने हिन्दी को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए बहुत कुछ किया है.
इसी वजह से उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है.
आज जानेंगे इन्हीं की पांच पुस्तकें, जो आपको जरूर पढ़नी चाहिए...
बुझता दीपक
चलते चलते
दो बांके
मधुकण
टेढ़े मेढ़े रास्ते
Next:
"तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं..." पढ़िए फिराक गोरखपुरी के खूबसूरत शेर
Click for More..