Mar 12, 2025, 05:34 AM IST

उन्नाव घूमने का है मन तो इन मंदिरों में जरूर करें दर्शन

Inter 107

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में घूमने के लिए ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की भरमार है.

जिनमें कुछ प्रमुख कुशहरी देवी मंदिर, मां कालिका का मंदिर, दुर्गा मंदिर, बिल्लेश्वर महादेव मंदिर, बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर और बाबा गंजरेश्वर धाम शामिल हैं.

कुशहरी देवी मंदिर के बारे में मान्यता है कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के पुत्र कुश ने इस मंदिर की स्थापना की थी. 

उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सन्नी में अति प्राचीन मां कालिका मंदिर है.

जिले के शुक्लागंज में बना हुआ यह प्राचीन दुर्गा मंदिर है. यह मंदिर नवरात्रि में भक्तों से भरा रहता है. 

इनके साथ ही जिले में द्वापर युग से जुड़ा हुआ बिल्लेश्वर महादेव मंदिर भी है. 

जिले में तकरीबन 400 साल पुराना बाबा बोधेश्वर महादेव मंदिर भी है. यह मंदिर आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है. 

वहीं जिले का बाबा गंजरेश्वर धाम एक बेहद ही पौराणिक मंदिर है. मान्यता है कि मंदिर के सामने तालाब में स्नान करने से असाध्य रोगों का सफाया हो जाता है.