Mar 11, 2025, 09:54 AM IST

गोंडा के इस मंदिर में है एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, शिवरात्रि पर उमड़ती है भीड़ 

Inter 107

अगर आपको धार्मिक जगहों पर घूमने जाने का शौक है तो हम आप सभी गोंडा के इस ऐतिहासिक मंदिर जरूर जाएं.

गोंडा के इस मंदिर का नाम पृथ्वीनाथ मंदिर है. कहा जाता है कि यहां पर एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग है. 

जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर द्वापर युग से जुड़ा हुआ है. पुरातत्व विभाग ने बताया कि यह शिवलिंग 5 हजार साल पुराना है. 

मान्यता है कि महाभारत में पांडवों के द्वारा उनके अज्ञातवास के दौरान इस मंदिर की स्थापना की गई थी. 

महाशिवरात्रि और सावन माह में महादेव का आशीर्वाद लेने के लिए यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.

मंदिर के पुजारी के अनुसार यहां का शिवलिंग इतना बड़ा है कि भक्तों को एड़ी उठाकर यहां पर जलाभिषेक करना पड़ता है. 

महाशिवरात्रि पर यहां पर पूरे भारत के साथ-साथ नेपाल से भी लोग महादेव के दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं पूरा कराने के लिए आते हैं. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.