उन्नाव जाएं तो इन स्वादिष्ट व्यंजनों को जरूर ट्राई करें!
Arti
उन्नाव उत्तर प्रदेश का एक छोटा जिला है, जो न सिर्फ अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए जाना जाता है बल्कि स्वादिष्ट व्यजनों के लिए भी फेमस है.
अगर आप भी उन्नाव जा रहे हैं तो इन स्वादिष्ट व्यंजनों को एक बार जरूर ट्राई करें
काला जामुन उन्नाव के चकलवंशी चौराहे का काला जामुन दूर- दूर तक फेमस है.
समोसा उन्नाव का कचौड़ी गली अपने समोसे और कचौड़ियों के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध है.
लस्सी यहां की लस्सियां गर्मियों में काफी पसंद की जाती है उन्नाव जाए तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें.
पराठे उन्नाव अपने भरवा पराठों के लिए काफी फेमस है. यहां के स्वादिष्ट पराठों में जैसे- आलू पराठा, गोभी पराठा, पनीर पराठे को हम दही और अचार के साथ खाने का आनंद ले सकते हैं
कचौरी यहां की आलू, मटर और पनीर की भरवा कचौरी काफी फेमस है. एक बार जो भी यहां करारी स्वादिष्ट कचौरियां खा लेता है वह दोबारा खाने का जरूर ट्राई करता है.