Jan 10, 2025, 01:42 PM IST
शहीद चंद्रशेखर आज़ाद पक्षी अभयारण्य उन्नाव को विजिट करना न भूलें !
Arti
शहीद चन्द्रशेखर आजाद पक्षी अभ्यारण्य उन्नाव जिले मे स्थित एक खूबसूरत जगह है, जो पर्यटन के मामले मे पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
उन्नाव उत्तर प्रदेश का एक छोटा का जिला है, यह लखनऊ से 60 किमी की दूरी पर स्थित है.
अगर आप भी पशु-पक्षियों के शौकीन हैं तो शहीद चन्द्रशेखर आजाद बर्ड सेंचुरी आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
यह बर्ड सेंचुरी कई आद्रभूमियों में से एक है. यहां पर झील और आस-पास निवास स्थान शामिल है.
यह पक्षी अभयारण्य 250 प्रवासी पक्षियों का घर माना जाता है. जिसे पक्षियों का स्वर्ग भी कहा जाता है.
बता दें कि नवाबगंज पक्षी अभयारण्य का नामबदलकर 2015 में शहीद चन्द्रशेखर आजाद पक्षी अभ्यारण्य कर दिया गया.
लेकिन वर्तमान में यहां पर 1990 के दशक से पक्षियों की आबादी कम हो रही है. यहां के कुछ पक्षी राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में चले गए हैें
यहां पर पर्यटकों के घूमने के लिए हिरन पार्क, वॉच टॉवर और नौका विहार जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं.
अगर आप भी उन्नाव जा रहे हैं तो शहीद चन्द्रशेखर आजाद बर्ड सेंचुरी जरूर विजिट करें.
Next:
क्या आप जानते हैं कि यूपी का ये जिला हिन्दी साहित्य का रहा है गढ़ !
Click for More..