Jan 15, 2025, 01:53 PM IST

उन्नाव के चण्डी शक्ति पीठ के दर्शन के लिए देश-विदेश से आते हैं भक्त, जानें इसका महत्व

Kamesh Dwivedi

भारत अपने ऐतिहासिकता और धार्मिकता के लिए जाना जाता है. यहां पर आपको कई ऐसे स्थल मिलेंगे, जिनकी चर्चा विदेशों तक है.

उत्तर प्रदेश राज्य में भी ऐसे कई स्थल जिन्हें देखने लोग विदेशों से आते हैं.

यूपी के उन्नाव जिला का चण्डी शक्तिपीठ की मान्यता सतयुग से है. लोगों का कहना है कि इसके दर्शन मात्र से ही भक्तों के दुख दूर हो जाते हैं.

उन्नाव जिले से 55 किलोमीटर दूरी पर स्थित गंगा तट पर बक्सर में मां चण्डी की शक्ति पीठ है, जो चण्डिका माता के नाम से प्रसिद्ध है. जिसका उल्लेख भविष्य पुराण में है. 

बताया जाता है कि सतयुग में इसी मंदिर के दरबार में ही राजा सुरथ और समाधि नामक वैश्य को मेधातिथि नामक ऋषि ने दुर्गासप्तसती का ज्ञान दिया था. 

दुर्गासप्तसती के श्लोकों का प्रथम संकलन भी यहीं पर हुआ था. 

शोभन सरकार जी ने बक्सर में ही तपस्या करके उन्नाव की इस धरती को धन्य किया था. 

कोई भी मांगिलक कार्यक्रम होने से पहले और पूरा होने पर भी इस मंदिर में आकर लोगो आशीर्वाद लेते हैं, और कहते हैं कि इनके सारे दुख दूर हो जाते हैं.

पर्यटन के लिए भी ये क्षेत्र बहुत समृद्ध है, यहां विदेशी लोग साल भर आते-जाते रहते हैं.