Jan 9, 2025, 06:29 AM IST
हजारों साल पुराना है इस जिले का इतिहास, कई बार नाम बदलने के बाद पड़ा यह नाम
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश राज्य अपने ऐतिहासिक चीजों के लिए जाना जाता है.
आज हम यूपी के एक ऐसे जिले के बारे में जानेंगे, जिसका इतिहास हजारों साल पुराना है.
यूपी का ये जिला नेपाल की सीमा के पास स्थित है.
यह जिला कोई और नहीं गोरखपुर है. जो संस्कृति और सभ्यता का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है, जिसके कई नाम बदले गए.
गोरखपुर कौशल के प्रसिद्ध राज्य का हिस्सा था, जो छटवीं सदी में सोलह महाजनपदों में से एक था.
गोरखपुर का सबसे पुराना नाम रामग्राम था, जो रामगढ़ झील के नाम पर रखा गया था.
चंद्रगुप्त के काल इस जगह का नाम पिप्पलिवन रखा गया था.
नौवीं शताब्दी में इसे गुरू गोरक्षनाथ के नाम से प्ररणा लेते हुए, इस जगह का नाम गोरक्षनाथ रख दिया गया.
हजारों सालों में आठ नाम बदलने के बाद इस शहर का नाम गोरखपुर पड़ा. 1801 में गोरखपुर को जिले का दर्जा मिला.
Next:
महाभारत के इतिहास को समाए हुए है सीतापुर का ये ऐतिहासिक मंदिर
Click for More..