Mar 13, 2025, 08:33 AM IST
सुल्तापुर का ये पौराणिक स्थल दर्शन के लिए है बेहतरीन, एक बार जाएं जरूर !
Arti
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जिसका संबंध रामायण काल से जुड़ा है
इसे महाराजा कुश की नगरी भी कहा जाता है, यहां पर कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल मौजूद हैं.
उन्हीं प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक सीताकुण्ड धाम है.
जो सुल्तानपुर शहर के गोमती नदी के किनारे स्थित है.
यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान कर सकते हैं.
वनवास के दौरान भगवान राम यहां पर सीता और लक्ष्मण के साथ आए थे.
मान्यता है कि देवी सीता ने इस गोमती नदी के तट पर ही विश्राम के बाद केश धोए थे, जिससे इस जगह को सीताकुण्ड कहा जाने लगा.
इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पर कई और देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं, जिससे आप उनके भी दर्शन कर सकते हैं.
अगर आप भी सुल्तानपुर जा रहे हैं तो सीताकुण्ड धाम जाना न भूलें, जो एक पवित्र धार्मिक स्थल हैं
Next:
स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बना है यूपी का ये पार्क !
Click for More..