Mar 13, 2025, 08:09 AM IST

स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बना है यूपी का ये पार्क ! 

Arti

अगर भी बस्ती घूमने जा रहे हैं तो वहां पर स्थित इस ऐतिहासिक स्थल पर घूमने जरूर जाएं 

बस्ती उत्तर प्रदेश का ऐसा शहर है जो न सिर्फ खूबसूरत संस्कृति बल्कि ऐतिहासिक स्थलों के लिए भी भी प्रसिद्ध है. 

 अगर आप भी ऐतिहासिक स्थलों पर के बारे में जानने के शौकीन हैं तो बस्ती का छावनी बाजार आपके लिए बेस्ट हो सकता है. 

यह बस्ती के अल्मोड़ा जिले में स्थित है, जो लखनऊ से 214 किमी. की दूरी पर है. 

यहां जाने के लिए आप आसानी से बस या ट्रैक्सी से पहुंच सकते है.

छावनी बाजार वो स्थान है जहां पर 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य केन्द्र बिन्दु हुआ करता था.

कहा जाता है कि जनरल फोर्ड की हत्या के बाद, कार्रवाई के रूप में ब्रिटिश सरकार नें 250  शहीदों को यहां पर फांसी की सजा दी थी.

स्वतंत्रता के बाद शहीदों की याद में यहां पर शहीद स्मारक पार्क बनवा दिया गया, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना है. 

 यहां जाकर आकर्षक शांतिपूर्ण माहौल में घूमने के साथ आप  स्वतंत्रता संग्राम की यादों को भी ताजा कर सकते हैं.