ये हैं सुल्तानपुर की मशहूर जगहें, कर सकते हैं वीकेंड पर सैर का प्लान !
Arti
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जो न सिर्फ अपने धर्म और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है
बल्कि यहां पर घूमने की कई दिलचस्प जगहें मौजूद हैं, जिनमें धार्मिक, ऐतिहासिक और प्राकृतिक स्थल शामिल है.
आइए जानते हैं इन आकर्षक जगहों के बारे में-
पारिजात वृक्ष यह प्राचीन चमत्कारी वृक्ष शहर से दूर गोमती नदी के तट पर स्थित है. मान्यता है कि यहां पर मांगी गई मुरादें बहुत जल्द पूरी हो जाती है.
विजेथुआ महावीरन मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित यह मंदिर, यहां के प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक है. प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहां पर बड़ी संख्या श्रद्धालुओं का तांता लगता है.
धोपाप मंदिर यह प्रसिद्ध मंदिर सुल्तानपुर के लम्भुआ क्षेत्र में स्थित हैं, जहां पर आप परिवार से संग दर्शन करने जा सकते हैं .
लोहरामऊ मंदिर यह प्रसिद्ध मंदिर देवी दूर्गा को समर्पित है, जो सुल्तानपुर के भदैंया में मौजूद है. नवरात्रि के समय यहां पर धूमधाम से देवी की पूजा होती है.
अमहट पार्क यह सुल्तानपुर शहर का एक मनमोहक पार्कों मे से एक है, जहां पर बच्चों के खेलने के लिए कई सारी सुविधाएं मौजूद हैं.
यहां जाकर आप शांतिपूर्ण माहौल में घूमने का आनंद लेने के साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं.