Apr 16, 2025, 11:47 AM IST
कृष्ण प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही हैं ये धार्मिक स्थल, कानपुर देहात जाएं तो दर्शन करना न भूलें !
Arti
अगर आप भी इस वीकेंड किसी धार्मिक स्थल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं
तो उत्तर प्रदेश में इस शहर के एक ही ट्रिप में करें राधा-कृष्ण से जुड़े कई धार्मिक स्थलों के दर्शन-
यह शहर राधा-कृष्ण प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ जाने का प्लान कर सकते हैं.
वृंदावन यह खूबसूरत जगह मथुरा शहर से 15 किमी. पर स्थित लाखों कृष्ण प्रेमियों के दिल की धड़कन है, जो राधा-कृष्ण के प्रेम की नगरी के रूप में मशहूर है.
गोकुल यह यमुना नदी पर स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
महावन यह धार्मिक स्थल भगवान कृष्ण की बचपन की कहानियों से डूबा हुआ है, जो यमुना नदी के तट पर स्थित है.
गोवर्धन यहां पर वो पौराणिक स्थल मौजूद है, जहां पर भगवान कृष्ण ने बरसाना के लोगों को इन्द्रदेव से बचाने के लिए अंगुली पर गोबर्धन पर्वत को उठाया था.
राधाकुण्ड इस कुण्ड का वर्णन पुराणों में भी किया गया है. मान्यता है कि इस जगह पर भगवान कृष्ण ने राक्षसी बैल को पराजित किया था
अगर आप भी कानपुर देहात जा रहे हैं तो यहां से 4 घंटे की दूरी पर स्थित मथुरा के इन धार्मिक स्थलों के दर्शन करने जरूर जाएं .
Next:
गोंडा से महज 630 किमी. पर मौजूद हैं ये खूबसूरत जगहें, जो कराएंगी आपको जन्नत का एहसास !
Click for More..