Apr 14, 2025, 07:03 AM IST
सुल्तानपुर में है अनोखा मंदिर, जहां मन्नत मांगने के लिए भक्त चढ़ाते हैं घंटी
Inter 107
वैसे तो उत्तर प्रदेश में पौराणिक और अनोखे मंदिरों की भरमार है.
ऐसा ही एक अनोखा मंदिर सुल्तानपुर में है. जिसका नाम बिजेथुआ महावीरन मंदिर है.
कहा जाता है कि मंदिर का इतिहास रामायण काल से जुड़ा हुआ है.
मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान हनुमान ने कालनेमि को मारकर विश्राम किया था.
यह घटना मूर्छित हुए लक्ष्मण जी के लिए हनुमान जी के द्वारा संजीवनी लेकर आने के दौरान हुई थी.
मंदिर के पास ही एक मकरी कुंड भी है. इसी कुंड में हनुमान जी ने स्नान किया था.
मंदिर की सबसे खास बात यह है कि यहां पर आने वाले अपनी मनोकमना पूर्ण होने के लिए घंटियां चढ़ाते हैं.
यह मंदिर सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
Next:
परिवार के साथ शांति में बिताना चाहते हैं खास पल, तो हरदोई की यह जगह है बेस्ट!
Click for More..