Apr 14, 2025, 05:32 AM IST
परिवार के साथ शांति में बिताना चाहते हैं खास पल, तो हरदोई की यह जगह है बेस्ट!
Inter 107
यूपी में आने वाले पर्यटकों के लिए घूमने के लिए बहुत से ऑप्शन हैं.
ऐसी ही शानदार जगह उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में है. जहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं.
इस जगह का नाम सांडी बर्ड सेंचुरी है. जोकि हरदोई जिला मुख्यालय से लगभग 22 किमी. दूर है.
इस पक्षी विहार को इसके प्राचीन नाम डेहर झील के नाम से भी जाना जाता है.
इसकी स्थापना स्थानीय और प्रवासी पक्षियों के आवास की रक्षा करने के लिए 1990 में की गई थी.
सेंचुरी गर्रा नदी के पास से गुजरती है. जिसे पहले गरुण नदी के नाम से जाना जाता था.
इसलिए पक्षी विहार में आने से पहले सभी पक्षी नदी के किनारे पर आराम करते हैं.
यहां पहुंचने के लिए आप अपनी निजी कार के साथ-साथ टैक्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Next:
परिवार के साथ इस वीकेंड जाएं गोरखपुर की ये जगह, फैमिली पिकनिक बनेगी यादगार!
Click for More..