Apr 15, 2025, 09:31 AM IST

सुल्तानपुर में है रामायण काल का मंदिर, जहां श्रद्धालुओं की लगती है भीड़

Inter 107

अगर आपका परिवार के साथ किसी धार्मिक जगह जाने का मन है तो सुल्तानपुर आपके लिए परफेक्ट है.

यहां आप रामायण काल के पौराणिक धोपाप मंदिर जा सकते हैं.

यह मंदिर सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ विकास खंड में गोमती नदी के किनारे पर बना हुआ है.

मान्यता है कि इसी स्थान पर भगवान राम ने रावण का वध करने के बाद स्नान किया था.

जिसके कारण इस स्थान का नाम धोपाप धाम कहते हैं.

यहां की खास बात यह है कि धाम में भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, और शत्रुघ्न की मूर्तियां हैं.

आपको बता दें कि यहां पर ज्येष्ठ महीने के 10वें दिन गंगा दशहरा और चैत्र रामनवमी पर मेला लगता है.

आप यहां आने के लिए अपनी निजी कार के साथ-साथ कार और टैक्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.