Apr 15, 2025, 08:40 AM IST
सीतापुर से डेढ़ घंटे की दूरी पर है यह तीर्थ स्थल, परिवार साथ एक बार जरूर जाएं
Inter 107
उत्तर प्रदेश का हरदोई जिला अपने ऐतिहासिक और प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ अपने तीर्थ स्थलों के लिए भी फेमस है.
सीतापुर से डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित इस इलाके में हर साल लाखों की संख्या में भक्त आते हैं.
यहां आने के बाद जिले की संडीला तहसील में स्थित प्रसिद्ध हत्या हरण तीर्थ स्थल जा सकते हैं.
कहा जाता है कि रामायण काल में भगवान राम द्वारा रावण की हत्या के बाद ब्रह्महत्या का पाप लगा था.
उस पाप को मिटाने के लिए भगवान राम ने यहां स्थित सरोवर में स्नान किया था.
भगवान राम के स्नान के बाद से ही इस जगह का नाम हत्या हरण पड़ गया.
इसी के साथ ही द्वापर काल में ब्रह्मा जी पर भी अपनी पुत्री पर बुरी नजर डालने का पाप लगा था. जिसे धोने के लिए उन्होंने यहीं पर स्नान किया था.
हरदोई जिला मुख्यालय से 37 किलोमीटर दूर इस जगह पर आने के लिए आप सड़क मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Next:
उन्नाव जा रहे हैं तो इन मंदिरों में दर्शन करना न भूलें
Click for More..