Jan 24, 2025, 10:03 AM IST

जानें दियरा किले के पीछे की कहानी, जिसकी स्वतंत्रता संग्राम में रही है अहम भूमिका ? 

Arti

दियरा का किला यूपी के सुल्तानपुर जिले में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है. जिसने आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी .

आज यह किला लगभग खण्हर में तब्दील होता जा रहा है.

एक समय था जब इस किले की रियासत ने के लोगों ने स्वतंत्रता आन्दोलन में गौरवशाली इतिहास रचा था.

जो अब किसी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल से कम नहीं है, लेकिन वर्तमान में यह किला लगभग अपने वजूद को खोने के कगार पर आ गया है.

यह जगह काफी शांतिपूर्ण और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर है. जहां जाकर आप सुकून भरा पल बिता सकते हैं

अगर आप भी इतिहास को जानने के शौकीन हैं तो आपके लिए यह एक बेस्ट जगह हो सकती है.

यहां पर जाकर आपको देशभक्ति के गौरवशाली इतिहास को जानने का मौका मिलेगा.

अगर आप भी सुल्तानपुर जा रहे हैं तो इस शांत और खूबसूरत ऐतिहासिक स्थल को विजिट जरूर करें. यहां जाने के लिए आप सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते है.