Jan 23, 2025, 02:11 PM IST
यूपी के इस जिले में है भगवान कृष्ण द्वारा लाया गया वृक्ष !
Arti
पारिजात वृक्ष उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित है, जो न केवल प्राकृतिक सुन्दरता के लिए महत्वपूर्ण बल्कि एक धार्मिक स्थल भी है.
यह प्राचीन पारिजात वृक्ष उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में यमुना नदी के तट पर स्थित है
परिजात न सिर्फ एक वृक्ष है बल्कि इसका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व भी रहा है. इसे कल्प वृक्ष के नाम से भी जाना जाता है.
यह प्राचीन वृक्ष लगभग 5000 वर्ष पुराना है, इस पेड़ का आस्थावान लोग पूजा, अर्चना कर प्रसाद भी चढ़ाते है.
कहा जाता है कि कल्पवृक्ष के नीचो बैठकर जो भी मनोकमना मांगी जाती है, वो बहुत जल्द पूरी हो जाती है. जिस वजह से इसे मनोकामनापूर्ती वृक्ष भी कहा जाता है.
पौराणिक मान्यता है कि पारिजात वृक्ष को समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्नों के साथ समुद्र से बाहर निकाला गया था
जिसे भगवान कृष्ण ने अपनी पत्नी सत्यभामा के लिए पहली बार धरती पर लाए थे.
शोर- शराबे से दूर इस शांत और पवित्र जगह पर जाकर आप प्राकृतिक सुन्दरता का आनन्द ले सकते हैं. आध्यात्मिक ज्ञान का अनुभव भी कर सकते हैं
अगर आप भी सुल्तानपुर जा रहे हैं तो इस शांत और खूबसूरत धार्मिक स्थल को विजिट जरूर करें. यहां जाने के लिए आप सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
Next:
जानें क्या है यूपी में स्थित नाग वासुकी मंदिर का इतिहास !
Click for More..