Jan 23, 2025, 10:54 AM IST

जानें क्या है यूपी में स्थित नाग वासुकी मंदिर का इतिहास !

Arti

नाग वासुकी मंदिर उत्तर प्रदेश की पवित्र नगरी प्रयागराज में स्थित है.

प्रयागराज एक ऐसी नगरी है जिसका ऐतिहासिक महत्व के साथ धार्मिकता के लिए महत्वपूर्ण रहा है.

यहां पर कई ऐसे मंदिर है जो दूर-दूर तक फेमस है, इनमें से ही एक नाग वासुकी मंदिर भी है.

यह मंदिर गंगा नदी के तट पर दरयागंज इलाके के उत्तरी कोने में स्थित है. जहां पर हमेशा श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.

यह मंदिर नागराज को समर्पित है, यहां पर भगवान गणेश, पार्वती और भीष्म पितामाह की एक मूर्ती मौजूद है.

यहां परिसर में  एक शिव मंदिर भी है, जिस वजह से नागपंचमी के दिन यहां पर एक बड़े मेले का आयोजन होता है.

यह एक ऐसी धार्मिक मंदिर है जहां आप फैमिली या दोस्तो के साथ भगवान के दर्शन कर सकते है. साथ ही सुकून भरा समय भी बिता सकते हैं

अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इस शांत और खूबसूरत धार्मिक स्थल को विजिट जरूर करें.