Feb 3, 2025, 02:04 PM IST

क्या आपने खाए हैं सुल्तानपुर के फेमस हींग वाले समोसे ?

Arti

उत्तर प्रदेश का सुल्तानपुर शहर एक ऐसी जगह है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति के साथ-साथ फेमस फूडों के लिए भी प्रसिद्ध है.

वैसे तो आप कई बार सुल्तानपुर गए होगें लेकिन क्या आपने यहां के फेमस समोसों के बारे में सुना है.

यहां के बने इस्पेशल हींग वाले समोसे की चर्चा एक बार खाने वालों की जुबान पर हमेशा बनी रहती है.

वीकेंड पर यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं, और गरमा-गरम समोसे का चस्का लेना नहीं भूलते.

यह विशेष प्रकार का समोसा लक्ष्मी नारायण मोदनवाल की दुकान पर मिलता है.

आइए जानते हैं इस लाजवाब समोसे के बारे में

इसे बनाने में मूंगफली, हींग, हरी मटर और आलू के साथ खास तकह के मसाले को डालकर बनाया जाता है.

अगर आप भी सुल्तानपुर घूमने जा रहे हैं तो एक बार इस टेस्टी समोसे को जरूर ट्राई करें