प्रयागराज जा रहे हैं तो इन 5 अद्भुत मंदिरों के दर्शन करना न भूलें !
Arti
प्रयागराज उत्तर प्रदेश की एक पवित्र भूमि है, जहां पर कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल हैं जो देश-विदेश के हर कोने में फेमस है.
ये धार्मिक स्थल काफी पुराने है, जिनकी चर्चा वेदों और पुराणों में भी की गई है.
तो अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो प्रयागराज की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
मनकामेश्वर मंदिर ये मंदिर मिन्टो पार्क के पास यमुना नदी के तट पर स्थित है. यहां पर काले रंग का शिवलिंग, गणेश और नंदी की मूर्तियां मौजूद है. यहां पर श्रद्धालुओं का हमेशा तांता लगा रहता है.
नागवासुकी मंदिर यह गंगा के तट पर दारागंज में मौजूद है. यहां पर नागराज, गणेश पार्वती, भीष्म पीतामाह की मूर्ती स्थापित है. जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने हैं.
श्री अखिलेश्वर महादेव यह प्रयागराज का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जो धर्म और आस्था का केन्द्र होने के साथ-साथ अपनी खूबसूरत नक्कासी के लिए भी फेमस है.
भारद्वाज आश्रम ये संगम नगरी के कोलोनगंज इलाके मे स्थित है. यहां पर ऋषि भारद्वाज ने भार्द्वाजेश्वर महादेव शिवलिंग की स्थापना की है. इसके अलांवा यहां पर अन्य देवी-देवता की भी मूर्तियां मौजूद हैं
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इस पवित्र स्थल को विजिट करना न भूलें, यहां जाने से लिए आप आसानी से बस या टैक्सी से जा सकते हैं.