दियारा किला : जिसमें छिपे हैं इतिहास से जुड़े कई पन्ने !
Arti
उत्तर प्रदेश भारत का एक ऐसा शहर है, जो वर्षों से अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए फेमस है.
उन्हीं मे से यूपी के सुल्तानपुर का जिले का दियारा का किला भी है, जो एक फेमस ऐतिहासिक स्थल है.
इस किले ने वर्षों पहले आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई थी, जो आज लगभग खंडहर में तब्दील होता जा रहा है.
इस किले की वास्तुकला इतनी खूबसूरत है कि यह पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
यहां जाने के लिए आप सुल्तानपुर शहर से आसानी से बस या टैक्सी से जा सकते हैं, जो लखनऊ से 120 किमी. की दूरी पर स्थित है.
यह खूबसूरत किला कई रहस्यों से भरा है, जो इतिहास प्रेमियों के लिए घूमने की एक बेस्ट जगह है.
इस किले के आस-पास का माहौल शांत और मनमोहक है, जहां पर आप जाकर सुकून भर आनंद ले सकते हैं.
अगर आप भी सुल्तानपुर जा रहे हैं तो एक बार दियारा का किला विजिट जरूर करे. यहां जाकर आप खूबसूरत महौल का आनंद लेने के साथ इतिहास से जुड़ी कई जानकारियां भी मिलेगी.