धर्म और आस्था का केन्द्र बना है सीतापुर का ये आनोखा मंदिर !
Arti
सीतापुर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जो वर्षों पुरानी धर्म और आस्था का केन्द्र बना हुआ है.
यहां पर कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, जिसका उल्लेख वेदों और पुराणों में भी किया गया है.
उन्हीं धार्मिक स्थलों में से नैमिषारण्य में स्थित देवपुरी मंदिर भी है, जहां पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों का हमेशा तांता लगा रहता है.
आइए जानतो है इस अनोखे मंदिर के बारे में, जहां पर 108 देवी-देवताओं की की मूर्तियां मौजूद हैं.
यह नैमिषारण्य का एक आकर्षक पंच मंजिला मंदिर है, जिसका निर्माण स्वामी श्री नारदानंद ने करवाया था.
यह मंदिर यहां का सबसे बड़ा आश्रम है, जहां पर दुनिया के हर कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
यहां पर भगवान विष्णु, देवी सरस्वती, शिवजी और भगवान हनुमान, नवग्रह सहित अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां स्थापित है.
अगर आप भी सीतापुर जा रहे हैं तो इस प्राचीन देवपुरी मंदिर को विजिट करना न भूलें. यहां पर जाने के आप सीतापुर शहर से आसानी से बस या टैक्सी से जा सकते हैं.