माता सीता के नाम पर बने जिले की इन जगहों की करें सैर, टॉप टूरिस्ट जगहों में है इनका नाम
Kamesh Dwivedi
देश-विदेश में घूमने के लिए तमाम जगहें हैं, जहां हम अपने परिवार वालों और दोस्तों के साथ घूमने जाते रहते हैं.
आज हम आपको यूपी राज्य के एक जिले की सैर करवाएंगे,उस जिले का नाम भगवान राम की पत्नी माता सीता के नाम पर पड़ा है.
अगर आप यूपी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो सीतापुर के इन जगहों की सैर जरूर करें. आइए जानते उन जगहों के बारे में...
सीतापुर जिला यूपी की राजधानी लखनऊ से मात्र 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह जिला यूपी का एक खास जिला माना जाता है.
नैमिषारण्य धाम
इस जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां 8800 ऋषि-मुनियों ने तपस्या की थी. यह धाम गोमती नदी के तट पर स्थित है.
राजा महमूदाबाद का किला
इस किले के बार में कहा जाता है कि यह 1267 में महमूद खान द्वारा निर्मित करवाया गया था. ये किला सीतापुर मुख्यालय से 63 किलोमीटर की दूर पर मौजूद है.
ललिता देवी मंदिर
इस मंदिर की यह मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा के कहने पर ललिता देवी ने असुरों का वध किया था.
श्यामनाथ मंदिर
सीतापुर में स्थित ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. कहा जाता है एक बार श्यामनाथ गोस्वामी नाम का पत्थर मिलता है और तोड़ने पर उसमें खून निकलने लगा. तबसे उसे मंदिर में स्थापिक कर पूजा जाने लगा.