Jan 16, 2025, 11:57 AM IST

महात्मा बुद्ध से गहरा नाता रखता है महाराजगंज का ये जगह, यहां के अवशेष हैं इसके प्रमाण

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य को तमाम प्रबुद्ध एवं चर्चित लोगों की धरती कही जाती रही है, क्योंकि यहां उनको कई साक्ष्य भी मिलते रहे हैं.

आइए आज आपको बताते हैं यूपी के महाराजगंज जिले की इस जगह के बारे में, जिसे भगवान बुद्ध का ननिहाल कहा जाता है.

महाराजगंज के देवदह गांव में पुरातत्व विभाग को खुदाई के दौरान महात्मा बुद्ध से जुड़े कुछ अवशेष मिले हैं.

जिस आधार पर यहा कहा गया कि यह स्थान भगवान महात्मा बुद्ध से संबंधित है. इतिहास के मुताबिक ये जगह महात्मा बुद्ध की माता का मायका था.

जानकारों के मुताबिक बौद्ध साहित्य और चीनी यात्री फाहियान ने अपने साहित्यों में देवदह की जगह को बुद्ध की महत्वपूर्ण जगहों में बताया है.

इस जगह के बनर सिंह कला क्षेत्र में कई तालाब और टीले मौजूद है. इसके नजारे काफी मनमोहक हैं. 

कहा जाता है यह जगह बुद्ध की माता, मौसी और उनकी पत्नी यशोधरा का जन्मस्थान है.  

इस जगह पर महादेव की शिवलिंग के साथ-साथ पास में ही सोहगीवरवा सेंचुरी है जो लोगों के आकर्षण का केंद्र है.