Jan 22, 2025, 01:28 PM IST

सीतापुर के टॉप 5 टूरिस्ट प्लेस जो किसी स्वर्ग से नहीं है कम !

Arti

अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मौजूद है कई खूबसूबरत जगहें जो किसी स्वर्ग से कम नही हैं.

यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ जाकर धार्मिक और ऐकिहासिक स्थलों के साथ-साथ प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सकते हैं .

भूतेश्वरनाथ यह एक अनोखा मंदिर है. मान्यता है कि भगवान शिव इस मंदिर की स्थापना स्वयं ब्रम्हा ने की है, जो  दिन में तीन बार अपना रूप बदलता है. भूतेश्वरनाथ को नैमिषारण्य का रक्षक या कोतवाल माना जाता है.

चक्रतीर्थ नैमिषारण्य यह हिन्दू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है. इस जगह पर एक फेमस तालाब है. मान्यता है कि इसमें स्नान करने से व्यक्ति का मन आत्मा और शरीर पवित्र हो जाता है.

चारधाम मंदिर नैमिषारण्य का चारधाम मंदिर महर्षि गोपालदास द्वारा बनवाया गया प्रमुख मंदिर है. इस मंदिर की सफेद संगमरमर से बनी बारीक नक्काशी और शान्तिपूर्ण महौल दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

हनुमानगढ़ी  नैमिषारण्य में कई प्रमुख धार्मिक स्थल है, जिनमें से एक हनुमानगढ़ी भी है. यह अपने नाम के  आधार पर ही भगवान हनुमान को समर्पित है. यह मंदिर पर्यटन की दृष्टि से भी काफी प्रसिद्ध है.

 राजघाट यह तपोस्थली नैमिषारण्य में आदिगंगा गोमती का सबसे सुन्दर घाट है. दशाश्वमेघ घाट के नाम से ऊी जाना जाता है. यहां की संध्या आरती पर्यटकों के लिए मनमोहक स्थल में से एक है.

अगर आप भी सीतापुर जा रहे हैं तो इन शांत और खूबसूरत जगहों को विजिट जरूर करें. यह लखनऊ से 110 किमी. की दूरी पर स्थित है. यहां पर आप आसानी से सड़क मार्ग के बस द्वारा जा सकते हैं