उत्तर प्रदेश भारत के प्रमुख राज्यों में से एक ऐसा राज्य रहा है जो अपनी समद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और धार्मिक स्थलों के लिए दूर-दूर तक फेमस है.
क्या आप जानते है कि यूपी अपनी इन सब विशेषताओं के बावजूद पर्यटल के मामले में भी काफी आगे रहा है. जैसे कि आगरा का ताजमहल, अयोध्या राम मंदिर, चित्रकूट, कुशीनगर, और सीतापुर का पंच मंजिला देव मंदिर आदि हैं
आइए जानते हैं सीतापुर में स्थित पंचमंजिला मंदिर के बारे में जो पर्यटकों प्रमुख आकर्षक स्थलों में से एक है. अगर आप भी सीतापुर जा रहे है तो इस दर्शनीय स्थल को एक बार जरूर विजिट करें.
नैमिषारण्य से 1.5 किमी. की दूरी पर पश्चिम का और एक पांच मंजिला देवपुरी मंदिर स्थित है. जिसका निर्माण स्वामी श्री नारदानंद ने करवाया था.
यह मंदिर नैमिषारण्य का सबसे बड़ा आश्रम है, यहां पर दुनिया के हर कोने से श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं.
ये फेमस मंदिर पांच मंजिलों वाली है, इसमें 108 देवी-देवताओं की मंदिर बन हुई है . जो लगभग 3 एकड़ की भूमि पर मौजूद है.
इस आश्रम की पहली मंजिल पर 27 देवी-देवताओं की मंदिर है, जिसमें भगवान विष्णु, देवी काली, बुद्ध और कृष्ण के 24 अवतार मौजूद है.
दूसरी मंजिल पर 28 से 54 मंदिरों में से सात में देवी दुर्गा के नौ रूपों को देखने को मिलता है. तीसरी मंजिल पर 55 से लेकर 81 मंदिर हैं. यहां पर कई देवताओं के साथ नवग्रहों की स्थापना की गई है.
वहीं चौथी और पांचवीं मंजिल पर सभी देवी-देवता विराजमान हैं, जिसमें 82 से 108 मंदिर बने हैं. जिसमें शिवजी, भगवान विष्णु, देवी सरस्वती, हनुमानजी और पुजारियों सहित कई मूर्तियां स्थापित की गई हैं