Feb 4, 2025, 10:19 AM IST

प्रकृति प्रेमियों के लिए बस्ती की ये जगहें किसी स्वर्ग से नही हैं कम !

Arti

बस्ती उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है. जो अपनी ग्रामीण संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है.

यहां पर कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थलों में से एक है. 

आइए जानते हैं यहां के आकर्षक स्थलों के बारे में 

चांदो ताल यह खूबसूरत ताल जिला मुख्यालय से 8 किमी. की दूरी पर कलवरी रास्ते में स्थित है. ये ताल जो अब झील बदल चुका है, यहां आप मनमोहक विदेशी पक्षियों को देख सकते हैं.

संत रविदास वन विहार यह खूबसूरत झील कुवानों नदी पर स्थित है, यहां पर अक्सर लोग बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं.

भदेश्वर नाथ मंदिर यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. मान्यता है कि इस मंदिर का निर्माण रामायण कालीन रावण द्वारा की गई थी, जो बस्ती शहर से 5-6 किमी. की दूरी पर मौजूद है.

श्रृंगीनारी  यह यहां का एक प्राचीन धार्मिक स्थल है. जहां पर देवी दुर्गा का एक प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है, जो कर्मिया से 5 किमी. की दूरी पर स्थित है.

मखौड़ा धाम यह बस्ती के हर्रैया तहसील में मौजूद एक प्राचीन स्थल है. मान्याता है कि त्रेतायुग में इसी जगह पर राजा दशरथ ने पुत्रकामेक्षी यज्ञ किया था.

अगर आप भी बस्ती जा रहे हैं तो इन आकर्षक स्थलों पर घूमना न भूलें, यहां जाने के लिए आप बस्ती शहर से आसानी से ऑटो या टैक्सी से जा सकते हैं.