Jan 2, 2025, 10:14 AM IST
देवी सीता के नाम पर है इस जगह का नाम, जानें इस जिले का रहस्य
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश के कई जिले हैं जिनका इतिहास बहुत रोचक है. बहुतो के इतहास तो पुराणों से भी जुड़े होते हैं.
आज हम यूपी के सीतापुर जिले की बात करेंगे, जिसके नाम के पीछे का इतिहास बहुत रोचक है.
सीतापुर अपने पौराणिक और ऐतिहासिक वजहों से जाना जाता है.
पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार सीतापुर का नाम भगवान राम की धर्मपत्नी देवी सीता के नाम पर पड़ा.
कहा जाता है कि वनवास मिलने के बाद वन जाते समय भगवान राम, लक्ष्मण, और देवी सीता इसी स्थान पर रूके थे.
जिसे बाद में विक्रमादित्य ने सीता के नाम पर इस शहर की स्थापनी की. वैसे आधिकारिक रूप से इसकी कोई पुष्टि नहीं है.
अबुल फजल ने अपनी किताब आइने अकबरी में इस जगह को चटयापुर या चित्तियापुर नाम की संज्ञा दी है.
यहां मौजूद नैमिषारण्य लोगों को आकर्षित करता है. 1925 में गांधी भी आए और लोगों को आजादी की अलख जगाई.
Next:
सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो गोंडा की इन 5 बेस्ट जगहों पर जाना न भूलें!
Click for More..