सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो गोंडा की इन 5 बेस्ट जगहों पर जाना न भूलें!
Arti
अगर आप भी छुट्टीयों में गोवा, मनाली जैसे जगहों पर घूमने की सोच रहें हैं,तो यूपी में कुछ ऐसी जगहें हैं जो आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
घाघरा नदी गोंडा घाघरा नदी के तट पर बसा हुआ उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है. इसके पूरब में बस्ती पश्चिम में बलरामपुर, उत्तर में बहराइच और दक्षिण में फैजाबाद एवं बाराबंकी जिला लगे हुए हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी कि गोंडा में 5 ऐसी जगह हैं, जहां फैमली और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं
* अरगा पक्षी विहार
गोंडा में स्थित अरगा पक्षी विहार प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है. यहां आप दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं
* पृथ्वी नाथ महादेव
यह गोंडा जिले में, भगवान शिव को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है. मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना पाण्डवों द्वारा की गई थी.
* मां बराही देवी मंदिर
यह मंदिर गोंडा के उमरी बेगमगंज गांव में स्थित है. मां बराही देवी का यह मंदिर, शक्तिपीठों में से ही एक है. मान्यता है कि इसी जगह पर माता सती के दांत गिरे थे.
* गांधी पार्क
गांधी पार्क, गोंडा जिले का एक खूबसूरत पार्क है. इस पार्क में बच्चों के लिए झूले लगाए गए हैं. और पार्क के बीच में गांधी जी की एक प्रतिमा लगी है.
* टिकरी रिजर्व फारेस्ट
यह घूमने के लिए बेस्ट जगह है, यहां पर तरह-तरह के सुन्दर वृक्ष पाए जाते हैं
* जयप्रभा ग्राम
यह प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर खूबसूरत जगह है. यहां पर आप फैमिली के साथ शांत और मनमोहक प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकते हैं.