Jan 9, 2025, 11:01 AM IST
सीतापुर का 150 साल पुराना है ये ऐतिहासिक मंदिर, जहां भक्तों का लगता है तांता
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर से 22 किलोमीटर दूर पर एक ऐतिहासिक मंदिर स्थित है. जो हनुनमान जी को समर्पित है.
उरदोली कस्बे में एक हनुमान जी का मंदिर मौजूद है. कहा जाता है कि यहां जो भी मन से कुछ मांगता है, उसकी मुराद पूरी हो जाती है.
महात्माओं की समाधि भी इस मंदिर में बनाई गई है.
मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना 150 साल पहले हुई थी, इसे प्राचीनतम मंदिर के रूप में देखा जाता है.
प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहां हनुमान भक्तों की भीड़ होती है.
वहां के पुजारी का कहना है कि यहां कई साधु-महात्मा ने तप किया है. जिनकी तपस्या को भी इस मंदिर में आने से प्रवेश करते हैं.
लोगों का कहना है कि आज के समय में हनुमान जी को बहुत पूजा जाता है.
Next:
सीतापुर ही नहीं पूरे देश में फेमस है यहां की दरी
Click for More..